IPL के बाद अब WPL को मिला टाटा ग्रुप का साथ, 5 साल के लिए हासिल की टाइटल स्पॉन्सरशिप!
वीमेन्स प्रीमियर लीग (Women's Premier League) को टाइटल स्पॉन्सर मिल गया है. टाटा ग्रुप को यह अधिकार मिले हैं. बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह ने ट्वीट कर यह जानकारी दी. ऐसे में डब्ल्यूपीएल को टाटा वीमेन्स प्रीमियर लीग कहा जाएगा. टाटा ग्रुप (Tata Group) के पास ही आईपीएल की टाइटल स्पॉन्सरशिप भी है. उसने यह अधिकार साल 2022 में हासिल किए थे. डब्ल्यूपीएल का आगाज 4 मार्च से होना है और 26 मार्च को फाइनल खेलना जाना है. सभी मुकाबले मुंबई में होंगे. पहले तीन साल में हर सीजन में 22 मुकाबले खेले जाने हैं. बीसीसीआई ने डब्ल्यूपीएल के लिए पिछले महीने टाइटल स्पॉन्सर के लिए टेंडर मंगाए थे. टाटा के आने से इस टूर्नामेंट की ब्रैंड वेल्यू में चार चांद लगना तय है.