Swapnil Singh : कौन है स्वप्निल सिंह, जो IPL 2008 से लेकर 15 साल तक खेला सिर्फ एक मैच, अब लखनऊ से किया डेब्यू
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) को भारतीय घरेलू क्रिकेट खिलाड़ियों को स्टार बनाने का सबसे बड़ा मंच माना जाता है.
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) को भारतीय घरेलू क्रिकेट खिलाड़ियों को स्टार बनाने का सबसे बड़ा मंच माना जाता है. हर साल आईपीएल के मंच से एक से बढ़कर एक धाकड़ खिलाड़ी इस लीग के जरिए वर्ल्ड में अपना नाम बनाते आ रहे हैं. लेकिन कई खिलाड़ी ऐसे भी हैं. जिन्हें सितारों से सजी टीम में डेब्यू करने तक का मौका नहीं मिलता है और वह बेंच पर बैठकर इंतजार करते रह जाते हैं. कुछ ऐसा ही हाल हुआ बड़ौदा से आने वाले स्वप्निल सिंह का, जो आईपीएल 2008 में मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे और उसके 15 साल बाद अब वह आईपीएल करियर का दूसरा मैच खेल सके हैं. जिसमें लखनऊ की टीम से उनका डेब्यू मैच था.