मुंबई इंडियंस के अपने साथी से 'नो लुक शॉट' सीखना चाहते हैं सूर्या, मिला ये जवाब, देखिए मजेदार वीडियो
भारत के आक्रामक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव दक्षिण अफ्रीका के युवा बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस की पावर-हिटिंग क्षमता से प्रभावित है. आईपीएल 2023 में वह मुंबई इंडियन्स के अपने साथी खिलाड़ी से नो लुक शॉट सीखना चाहते हैं. सूर्या ने एमआई (मुंबई इंडियंस) टीवी पर पोस्ट की गई ब्रेविस के साथ बातचीत में कहा, ‘मैं कभी-कभी आपको (ब्रेविस) कॉपी करने की कोशिश कर रहा हूं. जिस तरह से आप बल्लेबाजी करते हैं. आपको मुझे एक बात सिखानी होगी, आप कैसे करते हैं कि नो-लुक शॉट, नो-लुक सिक्स लगाते है. मैं बस आपसे यही सीखना चाहता हूं.’