IND vs AUS : वनडे में सूर्यकुमार के बल्ले से छाया 'अंधेरा', 15 मैचों से लगातार हैं फ्लॉप, आंकड़े कर देंगे हैरान!
भारत के लिए टी20 क्रिकेट में जब भी सबसे बेस्ट बल्लेबाज का जिक्र किया जाता है तो सबसे पहले सूर्यकुमार यादव का नाम आता है. लेकिन यही सूर्यकुमार यादव के बल्ले से वनडे क्रिकेट में पिछले काफी समय से अंधेरा छाया हुआ है. वह लगातार मिलने वाले मौके को भुना नहीं पा रहे हैं. जिससे इसी साल भारत में ही खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 की प्लेइंग इलेवन से उन्हें बाहर भी बैठना पड़ सकता है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में सूर्यकुमार अहम समय में टीम इंडिया का साथ छोड़कर चले गए और पहली गेंद पर ही आउट होकर गोल्डन डक का शिकार बन गए.