SportsToday

IND vs AUS : दिल्ली टेस्ट के दौरान ड्रेसिंग रूम में आग बबूला हो गए थे स्मिथ, कोच ने कहा - उससे किसी ने बात तक नहीं की...

ind vs aus : दिल्ली टेस्ट के दौरान ड्रेसिंग रूम में आग बबूला हो गए थे स्मिथ, कोच ने कहा - उससे किसी ने बात तक नहीं की...
SportsTak - Wed, 22 Feb 10:03 AM

भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच जारी चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच दिल्ली में खेला गया. नागपुर टेस्ट मैच के बाद दिल्ली में भी टीम इंडिया के स्पिनरों का बोलबाला रहा और यहां भी भारत ने तीन दिन के भीतर ऑस्ट्रेलिया को धूल चटा डाली. इस तरह ऑस्ट्रेलिया की हार का विलेन उनके बल्लेबाज रहे और स्पिनरों से बचाव के लिए स्वीप शॉट का इस्तेमाल ही उनके लिए काल बन गया. जिससे उनके प्रमुख बल्लेबाज स्टीव स्मिथ भी नहीं बच सके. स्मिथ ने भी अश्विन की गेंद पर स्वीप शॉट खेला और आउट होकर ड्रेसिंग रूम जाना पड़ा था. इसके बाद ड्रेसिंग रूम में उस दौरान क्या हुआ था. इस पर ऑस्ट्रेलिया के बैटिंग कोच माइकल डी वेनुतो ने बड़ा खुलासा किया है.

 

113 रनों पर सिमट गई थी ऑस्ट्रेलिया 


दिल्ली टेस्ट मैच के दौरान दूसरी पारी में तीसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 52 रनों के भीतर 9 विकेट गंवा दिए थे. जिसके चलते उनकी टीम 113 रनों पर सिमट गई थी और भारत को आसान सा 115 रनों का लक्ष्य मिला था. ऑस्ट्रेलिया को समेटने में जडेजा का अहम योगदान रहा और उन्होंने दूसरी पारी में 42 रन देकर 7 विकेट चटकाए थे. इस तरह ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने स्पिनर से पार पाने के लिए स्वीप शॉट का सहारा लिया और उसी के चलते सभी बल्लेबाज आउट होकर पवेलियन जाते नजर आए.

free-games