IND vs AUS : दिल्ली टेस्ट के दौरान ड्रेसिंग रूम में आग बबूला हो गए थे स्मिथ, कोच ने कहा - उससे किसी ने बात तक नहीं की...
भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच जारी चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच दिल्ली में खेला गया. नागपुर टेस्ट मैच के बाद दिल्ली में भी टीम इंडिया के स्पिनरों का बोलबाला रहा और यहां भी भारत ने तीन दिन के भीतर ऑस्ट्रेलिया को धूल चटा डाली. इस तरह ऑस्ट्रेलिया की हार का विलेन उनके बल्लेबाज रहे और स्पिनरों से बचाव के लिए स्वीप शॉट का इस्तेमाल ही उनके लिए काल बन गया. जिससे उनके प्रमुख बल्लेबाज स्टीव स्मिथ भी नहीं बच सके. स्मिथ ने भी अश्विन की गेंद पर स्वीप शॉट खेला और आउट होकर ड्रेसिंग रूम जाना पड़ा था. इसके बाद ड्रेसिंग रूम में उस दौरान क्या हुआ था. इस पर ऑस्ट्रेलिया के बैटिंग कोच माइकल डी वेनुतो ने बड़ा खुलासा किया है.