SportsToday
12 हजार किलोमीटर दूर शतक जड़कर बल्लेबाज ने भारत को दी राहत, मुश्किल में श्रीलंका
SportsTak - Sat, 11 Mar 11:51 AM

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 (World Test Championship) फाइनल के लिए जहां एक तरफ टीम इंडिया अहमदाबाद में ऑस्ट्रेलिया का सामना कर रही है. वहीं दूसरी तरफ श्रीलंकाई टीम न्यूजीलैंड दौरे पर है. लेकिन भारत से करीब 12 हजार किलोमीटर दूर न्यूजीलैंड में अब श्रीलंका की टीम मुश्किल में फंस चुकी है. जिससे उसके फाइनल में जाने की राह कठिन हो गई है. श्रीलंका की राह में रोड़ा न्यूजीलैंड के जांबाज बल्लेबाज डैरिल मिचेल बने. जिन्होंने 151 रन पर टीम के 5 विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी करते हुए 193 गेंदों पर 102 रनों की शतकीय पारी से टीम इंडिया को बड़ी राहत दे डाली है. मिचेल की पारी से श्रीलंका बैकफुट पर चली गई और तीसरे दिन के खेल के अंत तक उसने 3 विकेट के नुकसान पर 83 रन बना लिए हैं और 65 रनों की बढ़त हासिल कर डाली है.


मुश्किल में श्रीलंका 


डब्ल्यूटीसी फाइनल में जगह बनाने के लिए टीम इंडिया को जहां अहमदाबाद टेस्ट मैच को हर हाल में जीतना है. अगर बराबरी पर भी समाप्त होता है तब श्रीलंका के हार की दुआ करनी होगी. लेकिन अब न्यूजीलैंड के सामने पहले मैच में ही श्रीलंका बुरी तरह फंस गई है. श्रीलंका ने पहले खेलते हुए पहली पारी में 355 रन बनाए थे. इसके जवाब में उसने दूसरे दिन के अंत तक न्यूजीलैंड के 5 विकेट 162 रन पर गिरा डाले थे. जिसके बाद माना जा रहा था कि श्रीलंका अब टीम इंडिया का खेल बिगाड़ सकती है. मगर न्यूजीलैंड के डैरिल मिचेल ने ऐसा होने नहीं दिया.