SportsToday

SL vs IRE: श्रीलंका के टॉप 4 बल्लेबाजों ने शतक जड़ रचा इतिहास, बनाए 704 रन, टेस्ट इतिहास में सिर्फ भारत-पाकिस्तान ही कर सके हैं ऐसा

<h3><strong>श्रीलंका और आयरलैंड </strong>(Srilanka and Ireland) के बीच खेला जा रहा है दूसरा टेस्ट इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है.

sl vs ire: श्रीलंका के टॉप 4 बल्लेबाजों ने शतक जड़ रचा इतिहास, बनाए 704 रन, टेस्ट इतिहास में सिर्फ भारत-पाकिस्तान ही कर सके हैं ऐसा
SportsTak - Thu, 27 Apr 05:49 PM

श्रीलंका और आयरलैंड (Srilanka and Ireland) के बीच खेला जा रहा है दूसरा टेस्ट इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है. दोनों टीमों के बीच गॉल में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट का चौथा दिन था और श्रीलंका ने 3 विकेट के नुकसान पर 704 रन ठोक दिए. ये टेस्ट मैच इसलिए भी खास है क्योंकि श्रीलंका के टॉप के चारों बल्लेबाजों ने शतक ठोका. इस मैच में बारिश भी आई लेकिन इसके बावजूद चौथे दिन श्रीलंका ने 3 विकेट गंवाकर 704 रन पर पारी घोषित कर दी. आयरलैंड की पूरी टीम 492 रन पर ऑलआउट हो गई थी. ऐसे में श्रीलंका ने आयरलैंड पर 212 रन की लीड दी. इसके जवाब में आयरलैंड की टीम ने दूसरी पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 54 रन बना लिए हैं और टीम फिलहाल 158 रन से पीछे हैं. चौथे दिन का खेल खत्म हो चुका है.

 

टॉप 4 बल्लेबाजों का शतक


श्रीलंका की तरफ से ओपनर निशान मदुष्का ने 205 रन ठोके. कप्तान दिमुथ करुणार्तने ने 115 रन. इस तरह दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 228 रन की साझेदारी की. इसके अलावा कुसल मेंडिस ने 245 रन ठोके और मदुष्का के साथ 268 रन की साझेदारी की. जब वो आउट हुए तो अंत में एंजेलो मैथ्यूज ने भी शतक जड़ दिया और 100 रन बनाकर नाबाद रहे. मैथ्यूज का ये 15वां टेस्ट शतक था और उनके करियर का सबसे तेज भी. बता दें कि श्रीलंका की टीम ने पहला टेस्ट एक पारी और 280 रन से जीता था.  

क्विक लिंक्स