SL vs IRE: श्रीलंका के टॉप 4 बल्लेबाजों ने शतक जड़ रचा इतिहास, बनाए 704 रन, टेस्ट इतिहास में सिर्फ भारत-पाकिस्तान ही कर सके हैं ऐसा
<h3><strong>श्रीलंका और आयरलैंड </strong>(Srilanka and Ireland) के बीच खेला जा रहा है दूसरा टेस्ट इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है.
श्रीलंका और आयरलैंड (Srilanka and Ireland) के बीच खेला जा रहा है दूसरा टेस्ट इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है. दोनों टीमों के बीच गॉल में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट का चौथा दिन था और श्रीलंका ने 3 विकेट के नुकसान पर 704 रन ठोक दिए. ये टेस्ट मैच इसलिए भी खास है क्योंकि श्रीलंका के टॉप के चारों बल्लेबाजों ने शतक ठोका. इस मैच में बारिश भी आई लेकिन इसके बावजूद चौथे दिन श्रीलंका ने 3 विकेट गंवाकर 704 रन पर पारी घोषित कर दी. आयरलैंड की पूरी टीम 492 रन पर ऑलआउट हो गई थी. ऐसे में श्रीलंका ने आयरलैंड पर 212 रन की लीड दी. इसके जवाब में आयरलैंड की टीम ने दूसरी पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 54 रन बना लिए हैं और टीम फिलहाल 158 रन से पीछे हैं. चौथे दिन का खेल खत्म हो चुका है.