महिला टी20 वर्ल्ड कप: पाकिस्तान- इंग्लैंड नहीं, बल्कि आयरलैंड के खिलाफ स्मृति मांधना को हुई बल्लेबाजी में सबसे ज्यादा दिक्कत, ये थी वजह
महिला टी20 वर्ल्ड कप में आयरलैंड को मात देने के बाद टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है. डकवर्थ लुईस सिस्टम के तहत भारत ने आयरलैंड को 5 रन से हरा दिया. भारत ने पहले बल्लेबाजी की और 155 रन बनाए. आयरलैंड की टीम 8.2 ओवरों में 54 रन बनाकर खेल रही थी तभी बारिश आ गई जिसके बाद अंत में भारत की झोली में जीत डाल दी गई. मैच की हीरो स्मृति मांधना रहीं. मांधना ने 56 गेंद पर 87 रन ठोके. इसमें उन्होंने 9 चौके और 3 छक्के लगाए. लेकिन मैच के बाद मांधना ने कहा कि, आयरलैंड के खिलाफ उनकी पारी सबसे मुश्किल पारी थी.