SportsToday

NZ vs SL: श्रीलंका ने न्यूजीलैंड के साथ टीम इंडिया की भी मुश्किल बढ़ाई, 162 रन पर 5 विकेट गंवाकर संकट में कीवी

nz vs sl: श्रीलंका ने न्यूजीलैंड के साथ टीम इंडिया की भी मुश्किल बढ़ाई, 162 रन पर 5 विकेट गंवाकर संकट में कीवी
SportsTak - Fri, 10 Mar 11:48 AM

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 के फाइनल की जंग काफी रोमांचक हो गई है. जून में होने वाले फाइनल मुकाबले में जगह बनाने के लिए टीम इंडिया जहां अहमदाबाद में होने वाले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ संघर्ष कर रही है. वहीं श्रीलंका (Sri Lanka vs New Zealand) की टीम ने न्यूजीलैंड दौरे पर खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच में अपनी स्थिति मजबूत करके टीम इंडिया की मुश्किलों को बढ़ा डाला है. श्रीलंका ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए  355 रनों का स्कोर बनाया और इसके बाद दूसरे दिन के अंत तक न्यूजीलैंड के 162 रनों पर ही 5 विकेट चटका डाले. जिससे मैच में श्रीलंका अभी आगे नजर आ रही है.

 

श्रीलंका से भारत को खतरा


टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने के लिए जहां हर हाल में अहमदाबाद टेस्ट मैच जीतना होगा. अगर ऐसा नहीं होता है तो फिर श्रीलंका से टक्कर मिलेगी. भारत अगर अहमदाबाद टेस्ट मैच हार जाता है या ड्रॉ भी होता है तो न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में श्रीलंका के एक मैक में हार की दुआ करनी होगी. वहीं अगर श्रीलंका दोनों टेस्ट मैचों में न्यूजीलैंड को हरा देती है तो फिर टीम इंडिया की बजाए श्रीलंका की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से खेलेगी.

free-games