SportsToday

SLvsIRE: श्रीलंका ने जयसूर्या के रिकॉर्डतोड़ विकेटों के बूते आयरलैंड को पारी और 10 रन से धोया, दर्ज की 100वीं टेस्ट जीत

<strong>Sri Lanka vs Ireland Test</strong>: श्रीलंका ने दूसरे टेस्ट मैच के पांचवें दिन शुक्रवार (28 अप्रैल) को आयरलैंड की दूसरी पारी को 202 रन पर समेट कर पारी और 10 रन की जीत हासिल की.

SLvsIRE: श्रीलंका ने जयसूर्या के रिकॉर्डतोड़ विकेटों के बूते आयरलैंड को पारी और 10 रन से धोया, दर्ज की 100वीं टेस्ट जीत
PTI Bhasha - Fri, 28 Apr 05:35 PM

Sri Lanka vs Ireland Test: श्रीलंका ने दूसरे टेस्ट मैच के पांचवें दिन शुक्रवार (28 अप्रैल) को आयरलैंड की दूसरी पारी को 202 रन पर समेट कर पारी और 10 रन की जीत हासिल की. इसके साथ उसने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में आयरिश टीम का सूपड़ा साफ किया. इस दौरान प्रबाथ जयसूर्या ने (88 रन पर दो विकेट) सात टेस्ट मैच में 50 विकेट पूरा करने का विश्व रिकॉर्ड बनाया. वह सबसे कम टेस्ट मैच में इस आंकड़े को छूने वाले स्पिनर बने. रमेश मेंडिस ने चौथी बार पारी में पांच चटकाए जिससे दो विकेट पर 54 रन के साथ दिन की शुरुआत करने वाली आयरलैंड की टीम 202 रन पर आउट हो गई.

 

टेस्ट क्रिकेट में यह श्रीलंका की 100वीं जीत है जबकि 2018 में टेस्ट डेब्यू करने वाले आयरलैंड के लिए छह मैचों में यह छठी हार है. हालांकि उसने दूसरे टेस्ट में अच्छा खेल दिखाया. उसने पहले बैटिंग कते हुए 492 रन बनाए थे जो टेस्ट में उसका सर्वोच्च स्कोर है. मगर उसके गेंदबाज हल्के रहे जिससे श्रीलंका ने तीन विकेट पर ही 704 रन बोर्ड पर टांग दिए.

क्विक लिंक्स