SportsToday

SL vs AUS : श्रीलंकाई कप्तान दसुन शनाका का 'करिश्मा', टी20 क्रिकेट में पहली बार किसी ने किया ऐसा

ऑस्ट्रेलियाई टीम इन दोनों श्रीलंकाई (Australia tour of Sri Lanka) दौरे पर हैं.

sl vs aus : श्रीलंकाई कप्तान दसुन शनाका का 'करिश्मा', टी20 क्रिकेट में पहली बार किसी ने किया ऐसा
SportsTak - Sun, 12 Jun 08:41 AM

ऑस्ट्रेलियाई टीम इन दोनों श्रीलंकाई (Australia tour of Sri Lanka) दौरे पर हैं. जहां खेली जा रही तीन वनडे मैचों की सीरीज के तीसरे और अंतिम मैच में श्रीलंका ने कप्तान दसुन शनाका (Dasun Shanaka) की आतिशी पारी से मैच अपने नाम कर लिया. हालांकि सीरीज में पहले दो मैच अपने नाम करने वाली ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से जीत दर्ज की. मगर इस बीच श्रीलंका के कप्तान शनाका जब बल्लेबाजी कर रहे थे और जीत की तरफ अपनी टीम को तेजी से ला रहे थे. उस दौरान उन्होंने टी20 क्रिकेट में ऐसा करिश्मा कर दिखाया, जो आज तक कोई भी बल्लेबाज नहीं कर सका है. शनाका अब डेथ ओवर्स में 50 रन यानि फिफ्टी जड़ने वाले टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की दुनिया के इकलौते बल्लेबाज बन गए हैं. 


शनाका (Dasun Shanaka) का 'करिश्मा'

क्विक लिंक्स