IND vs AUS : क्रिकेट के मैदान में कब रोनाल्डो की तरह जश्न मनाते हैं सिराज, अब राज से उठाया पर्दा
भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia, 1st ODI) के बीच खेले जाने वाले पहले वनडे मैच में टीम इंडिया के गेंदबाजों ने सभी का दिल जीत लिया. मुंबई के वानखेड़े मैदान पर मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने तीन-तीन विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को बड़े स्कोर की तरफ जाने से रोक दिया. सिराज की गेंदबाजी में खास बात ये रही कि उन्होंने तीनों विकेट बल्लेबाज को क्लीन बोल्ड करके चटकाए. जिससे मैच के दौरान स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के अंदाज में उनके द्वारा मनाया गया जश्न काफी वायरल भी हुआ. अब सिराज ने खुलासा करते हुए बताया कि वह ऐसा जश्न क्रिकेट के मैदान में कब-कब मनाते हैं.