SportsToday

IPL 2023 के बीच शुभमन गिल ने क्यों कहा- मेरे पास जी-हुजूरी करने वाले लोग कम है

पिछले कुछ समय से शानदार लय में चल रहे सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) का मानना है कि सही लोगों के आसपास होने से उन्हें अपने करियर में आवश्यक संतुलन बनाए रखने में काफी मदद मिली.

IPL 2023 के बीच शुभमन गिल ने क्यों कहा- मेरे पास जी-हुजूरी करने वाले लोग कम है
PTI Bhasha - Fri, 05 May 07:32 PM

भारतीय क्रिकेट में तुरंत मिलने वाले स्टारडम ने अक्सर प्रतिभाशाली खिलाड़ियों पर नकारात्मक प्रभाव डाला है लेकिन पिछले कुछ समय से शानदार लय में चल रहे सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) का मानना है कि सही लोगों के आसपास होने से उन्हें अपने करियर में आवश्यक संतुलन बनाए रखने में काफी मदद मिली. पंजाब के 23 साल के गिल को विराट कोहली के बाद भारतीय बल्लेबाजी का अगला बड़ा सितारा माना जा रहा है. उन्होंने दिसंबर से मार्च के बीच अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कमाल का प्रदर्शन किया. गिल की शानदार बल्लेबाजी के कारण इंडियन प्रीमियर लीग की टीम गुजरात टाइटंस लगातार दूसरे साल खिताब जीतने की दौड़ में बनी हुई है.

 

गिल ने कम समय में बहुत लोकप्रियता और तारीफ हासिल की है. उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ को दिए साक्षात्कार में कहा कि उनके लिए खेल और निजी जीवन के बीच सामंजस्य बैठाना आसान है क्योंकि उनके आस-पास हर बात में ‘हां में हां’ मिलाने वाले लोग बहुत कम है. गिल ने इस विशेष साक्षात्कार में कहा, ‘मुझे लगता है कि यह पालन-पोषण और करीबी दोस्तों से जुड़ा हुआ है. मेरे आस-पास जी-हुजूरी करने वाले लोग बहुत कम हैं. मेरे ज्यादातर दोस्त ऐसे हैं तो मुझे गलत फैसलों के बारे में आगाह करते रहते है. यह फैसले चाहे मैदान के हो या मैदान के बाहर व्यक्तिगत जिंदगी के.’