SportsToday
ind vs nz : शुभमन गिल के पिता किस बात पर लगाते हैं उनकी डांट? राहुल द्रविड़ ने किया खुलासा
SportsTak - Wed, 25 Jan 10:34 AM

भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के लिए काफी यादगार रही. गिल ने इस सीरीज में जहां एक दोहरा शतक जड़ा. वहीं एक दमदार शतकीय पारी भी खेल डाली. गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में 78 गेंदों में 13 चौके व 5 छक्कों से 112 रनों की दमदार पारी खेली. इस तरह तीन वनडे मैचों की सीरीज में गिल ने 360 रन बना डाले. जिसके बाद टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने बीसीसीआई टीवी पर गिल का इंटरव्यू किया. इसमें द्रविड़ ने खुलासा किया कि गिल के पिता उन्हें क्या कहकर डांट लगाते हैं.


न्यूजीलैंड को तीसरे वनडे मैच में 90 रनों से हराने के बाद द्रविड़ ने गिल को उनके पिता की बात याद दिलाई. द्रविड़ ने कहा कि तुम बस पानी की बूंदा-बांदी ही करते रहोगे या फिर कभी बरसोगे भी. इस पर गिल भी हंसने लगे. द्रविड़ ने आगे कहा कि अब आपके पिता खुश होंगे क्योंकि अब गिल ने रन बरसाने और लंबी-लंबी पारियां खेलनी शुरू कर दी है.

 

क्विक लिंक्स