श्रेयस अय्यर पीठ दर्द से बुरी तरह परेशान, आईपीएल खेलना भी मुश्किल, इतने महीनों के लिए हो सकते हैं बाहर
भारत के मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer Injury) पीठ दर्द के चलते क्रिकेट के मैदान से लंबे समय तक दूर रह सकते हैं. उनकी पीठ की समस्या ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद में चौथे टेस्ट के तीसरे दिन उभर आई थी. श्रेयस अय्यर फिर न तो बैटिंग कर पाए थे और न ही पांचवें दिन फील्डिंग के लिए उबर आए. अब खबर है कि वे न केवल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज बल्कि आईपीएल 2023 के शुरुआती मैचों से भी बाहर हो सकते हैं. अगर उन्हें सर्जरी करानी पड़ी तो फिर दो महीने से पहले उनकी वापसी संभव नहीं हो पाएगी. कप्तान रोहित शर्मा ने अहमदाबाद टेस्ट के बाद कहा था कि अय्यर की हालत ठीक नहीं लग रही है.