SportsToday

शोएब अख्तर ने हरभजन सिंह को खुले में दी धमकी, कहा- बता दूं कि तुमने क्या कहा था? भज्जी बोले- बदतमीजी...VIDEO

शोएब अख्तर ने हरभजन सिंह को खुले में दी धमकी, कहा- बता दूं कि तुमने क्या कहा था? भज्जी बोले- बदतमीजी...video
SportsTak - Sat, 18 Mar 09:30 PM

दुनिया के पूर्व क्रिकेटर्स एक बार फिर एक्शन में हैं. ये सभी क्रिकेटर्स लीजेंड्स लीग क्रिकेट (Legends League Cricket) मास्टर्स का हिस्सा है. इसका मेला कतर में लगा हुआ है. भारत की खुद की एक टीम है जबकि बाकी की दो टीमें एशिया लायंस और वर्ल्ड जायंट्स हैं. टीम इंडिया में गौतम गंभीर, हरभजन सिंह, मुरली विजय, इरफान पठान, यूसुफ पठान, सुरेश रैना और एस श्रीसंत शामिल हैं. वहीं एशिया में शाहीद अफरीदी, शोएब अख्तर और मिस्बाह उल हक हैं. ऐसे में इसी टूर्नामेंट का एक वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है जिसे शोएब अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर भी डाला है. इसमें वो हरभजन सिंह से बातचीत करते नजर आ रहे हैं. इस बीच दोनों ने मजाकिया अंदाज में एक दूसरे की क्लास भी लगाई.

 

आपस में भिड़े भज्जी- हरभजन

 

क्विक लिंक्स

free-games