'टीम में न कोई कैरेक्टर है न बात करने का तरीका', पाकिस्तानी खिलाड़ियों को अंग्रेजी न आने पर शोएब अख्तर ने लगाई लताड़, बाबर आजम को भी लपेटा
पाकिस्तान (Pakistan) के लेजेंड्री पेसर शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने टीम के खिलाड़ियों पर निशाना साधा है. पाकिस्तान क्रिकेट के खिलाड़ी अक्सर पोस्ट मैज प्रेजेंटेशन के दौरान इंग्लिश न आने के कारण या खराब अंग्रेजी के चलते ट्रोल होते रहते हैं. ऐसे में अब अख्तर ने सिर्फ खिलाड़ियों को ही नहीं बल्कि पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को भी लताड़ लगाई है. अख्तर ने कहा कि, बाबर आजम के पास कम्युनिकेशन स्किल्स नहीं हैं इसलिए वो इतने बड़े ब्रैंड नहीं हैं. वो इंग्लिश में बात नहीं कर सकते.