SportsToday
'भारत बहुत पसंद है और मेरे पास आधार कार्ड है', पाकिस्तान के शोएब अख्तर ने क्यों कहा ऐसा?
SportsTak - Thu, 16 Mar 11:32 AM

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) इन दिनों दोहा में लेजेंड्स लीग क्रिकेट में शिरकत कर रहे हैं. जहां पर एशिया लायंस की टीम से खेलने वाले अख्तर ने एक बड़ा बयान देकर हलचल पैदा कर डाली है. अखतर ने कहा कि अब उन्हें भारत का होने के लिए कुछ साबित करने की जरूरत नहीं है. क्योंकि वह दिल्ली आते-जाते रहते हैं और यहां तक की उनके पास आधार कार्ड भी है.

 

भारत में खेलना काफी मिस करता हूं 


लेजेंड्स क्रिकेट लीग के दौरान बातचीत में शोएब ने कहा, "मुझे भारत काफी ज्यादा पसंद है और मैं दिल्ली आता-जाता रहता हूं. मेरा आधार कार्ड भी बन गया है और कुछ भी बाकी नहीं रह गया है. भारत की जनता ने मुझे बहुत प्यार दिया है. मैं भारत में खेलना काफी मिस भी करता हूं."

क्विक लिंक्स

free-games