Shikhar Dhawan : मुंबई के किन दो खिलाड़ियों से हार गया पंजाब, कप्तान शिखर धवन ने बताया नाम और वजह
पंजाब के कप्तान शिखर धवन ने माना कि मुंबई के दो बल्लेबाज इशान किशन और सूर्यकुमार यादव मैच को उनसे दूर लेकर चले गए.
आईपीएल (IPL 2023) के जारी 16वें सीजन के 46वें मैच में मुंबई इंडियंस ने अपने घर में पंजाब से मिली हार का बदला ले डाला. पंजाब ने मुंबई को इस सीजन के पहले मैच में वानखेड़े स्टेडियम में धूल चटाई थी. इसके बाद मुंबई ने पलटवार किया और पंजाब को उसके घर मोहाली के स्टेडियम में 215 रनों के चेस को खिलौना बनाते हुए हार का स्वाद चखाया. इस हार के बाद पंजाब के कप्तान शिखर धवन ने माना कि मुंबई के दो बल्लेबाज इशान किशन और सूर्यकुमार यादव मैच को उनसे दूर लेकर चले गए.