SportsToday
sa vs wi, 2nd odi : बावुमा के 144 पर भारी पड़े शे हॉप के 128 रन, वेस्टइंडीज ने साउथ अफ्रीका को 48 रन से धोया
SportsTak - Sun, 19 Mar 10:06 AM

वेस्टइंडीज की टीम इन दिनों साउथ अफ्रीकी (South Africa vs West Indies) दौरे पर है. जहां पर सीरीज का पहला वनडे मैच बारिश से धुल जाने के बाद दूसरे वनडे मैच में वेस्टइंडीज ने धमाका कर डाला. शे हॉप की कप्तानी वाली कैरिबियाई टीम ने साउथ अफ्रीकी टीम को 48 रन से धो डाला. वेस्टइंडीज के लिए उनके कप्तान हॉप ने 128 रनों की शतकीय पारी खेली. जिससे वेस्टइंडीज ने पहले खेलते हुए 335 रन बनाए. इसके जवाब में साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने भी 144 रनों की पारी से जीत दिलाने की पूर जोर कोशिश की मगर उन्हें किसी अन्य बल्लेबाज का साथ नहीं मिला और उनकी टीम 287 रनों पर ढेर होने के साथ 48 रन से मैच हार गई. वेस्टइंडीज की तरफ से गेंदबाजी में तीन-तीन विकेट अल्जारी जोसेफ और अकील होसेन ने लिए.

 

शे हॉप ने जड़ा दमदार शतक 


साउथ अफ्रीका के ईस्ट लंदन मैदान पर खेले जाने वाले दूसरे वनडे मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और फिर इसे सही साबित भी कर डाला. वेस्टइंडीज के लिए सलामी बल्लेबाज काइल मेयर्स (36) और ब्रैंडन किंग (30) ने 67 रनों की ओपनिंग साझेदारी दिलाई. लेकिन दोनों ही ओपनर 71 रन के स्कोर तक पवेलियन जा चुके थे. इसके बाद नंबर चार पर बल्लेबाजी करने आए कप्तान शे हॉप ने अंत तक अपना विकेट बचाकर रखा और ताबड़तोड़ शतकीय पारी खेल डाली. हॉप ने 115 गेंदों पर 5 चौके और 7 छक्के से 128 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली. जबकि उनके अलावा सबसे अधिक 46 रन 49 गेंदों पर रोवमैन पॉवेल ने भी बनाए. जिससे वेस्टइंडीज की टीम ने 50 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 335 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर डाला. साउथ अफ्रीका के लिए सबसे अधक तीन विकेट गेराल्ड कोएट्जी ने लिए.

free-games