SA vs WI, 2nd ODI : बावुमा के 144 पर भारी पड़े शे हॉप के 128 रन, वेस्टइंडीज ने साउथ अफ्रीका को 48 रन से धोया
वेस्टइंडीज की टीम इन दिनों साउथ अफ्रीकी (South Africa vs West Indies) दौरे पर है. जहां पर सीरीज का पहला वनडे मैच बारिश से धुल जाने के बाद दूसरे वनडे मैच में वेस्टइंडीज ने धमाका कर डाला. शे हॉप की कप्तानी वाली कैरिबियाई टीम ने साउथ अफ्रीकी टीम को 48 रन से धो डाला. वेस्टइंडीज के लिए उनके कप्तान हॉप ने 128 रनों की शतकीय पारी खेली. जिससे वेस्टइंडीज ने पहले खेलते हुए 335 रन बनाए. इसके जवाब में साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने भी 144 रनों की पारी से जीत दिलाने की पूर जोर कोशिश की मगर उन्हें किसी अन्य बल्लेबाज का साथ नहीं मिला और उनकी टीम 287 रनों पर ढेर होने के साथ 48 रन से मैच हार गई. वेस्टइंडीज की तरफ से गेंदबाजी में तीन-तीन विकेट अल्जारी जोसेफ और अकील होसेन ने लिए.