'सौराष्ट्र से खेलने से डरती हैं टीमें, कभी हमें मुंबई से लगता था डर', रणजी चैंपियन कोच ने क्यों कहा ऐसा
सौराष्ट्र के मुख्य कोच नीरज ओडेड्रा ने पिछले एक दशक में अपनी टीम के शानदार प्रदर्शन पर कहा है कि एक समय था जब उनकी टीम मुंबई से खेलने से डरती थी और अब वह और बाकी टीम हमारे से डरती हैं. सौराष्ट्र ने रविवार को तीन सत्र में अपना दूसरा रणजी खिताब जीता. सौराष्ट्र ने मार्च 2020 में कोविड-19 के कारण राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन लगने से कुछ दिन पहले बंगाल को हराकर अपना पहला रणजी ट्रॉफी खिताब जीता था और जयदेव उनादकट की अगुआई में टीम ने पिछले हफ्ते इसी विरोधी को हराकर लाल गेंद के क्रिकेट में अपना दबदबा स्थापित किया.