SportsToday

'सौराष्ट्र से खेलने से डरती हैं टीमें, कभी हमें मुंबई से लगता था डर', रणजी चैंपियन कोच ने क्यों कहा ऐसा

'सौराष्ट्र से खेलने से डरती हैं टीमें, कभी हमें मुंबई से लगता था डर', रणजी चैंपियन कोच ने क्यों कहा ऐसा
SportsTak - Tue, 21 Feb 07:44 PM

सौराष्ट्र के मुख्य कोच नीरज ओडेड्रा ने पिछले एक दशक में अपनी टीम के शानदार प्रदर्शन पर कहा है कि एक समय था जब उनकी टीम मुंबई से खेलने से डरती थी और अब वह और बाकी टीम हमारे से डरती हैं. सौराष्ट्र ने रविवार को तीन सत्र में अपना दूसरा रणजी खिताब जीता. सौराष्ट्र ने मार्च 2020 में कोविड-19 के कारण राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन लगने से कुछ दिन पहले बंगाल को हराकर अपना पहला रणजी ट्रॉफी खिताब जीता था और जयदेव उनादकट की अगुआई में टीम ने पिछले हफ्ते इसी विरोधी को हराकर लाल गेंद के क्रिकेट में अपना दबदबा स्थापित किया.

 

नीरज ने कहा था कि 2007-08 के बाद अपना पहला 50 ओवर का विजय हजारे ट्रॉफी खिताब जीतकर मौजूदा सत्र में उनकी टीम ‘सफेद गेंद के फॉर्मेट में मजबूत’ बनकर उभरी है. उनादकट, अर्पित वसावड़ा, शेल्डन जैक्सन, चिराग जानी और धर्मेंद्रसिंह जडेजा जैसे टीम के अनुभवी खिलाड़ियों ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया. यह ऐसी टीम है जिसमें 11वें स्थान तक बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ी हैं और टीम में काफी ‘ऑलराउंडर’ हैं. सौराष्ट्र पिछले सप्ताह 10 सालों में अपना पांचवां रणजी फाइनल खेल रहा था लेकिन लगातार फाइनल में पहुंचने के बावजूद पिछले दशक के पहले हिस्से में उनके पास एक चैंपियन टीम से जुड़ा आत्मविश्वास नहीं था.

क्विक लिंक्स