Sanju Samson : 118 रनों पर सिमटी राजस्थान और गुजरात से मिली करारी हार, निराश संजू सैमसन ने कहा - जीत की भूख...
आईपीएल (IPL 2023) के जारी सीजन में राजस्थान रॉयल्स ने पहले हाफ में दमदार खेल दिखाया. लेकिन पिछले पांच मैचों में बात करें तो उन्हें सिर्फ एक ही जीत मिली है.
आईपीएल (IPL 2023) के जारी सीजन में राजस्थान रॉयल्स ने पहले हाफ में दमदार खेल दिखाया. लेकिन पिछले पांच मैचों में बात करें तो उन्हें सिर्फ एक ही जीत मिली है. जबकि गुजरात के खिलाफ घरेलू जयपुर के मैदान में राजस्थान की बल्लेबाजी फ्लॉप नजर आई. हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली टीम के सामने संजू की टीम सिर्फ 118 रन ही बना सकी और उसे एकतरफा 9 विकेट की हार मिली. जिससे निराश संजू सैमसन ने कहा कि ऐसे मैच को लेकर कुछ कह नहीं सकते. लेकिन अब हमारी जीत की भूख और बढ़ गई है.