SportsToday

रेप का लगा आरोप, जमानत पर खेला अंतरराष्ट्रीय मैच, स्कॉटलैंड के खिलाड़ियों ने कर डाली बेइज्जती, देखें Video

रेप का लगा आरोप, जमानत पर खेला अंतरराष्ट्रीय मैच, स्कॉटलैंड के खिलाड़ियों ने कर डाली बेइज्जती, देखें Video
SportsTak - Sat, 18 Feb 10:58 AM

क्रिकेट को द जेंटलमैन गेम कहा जाता है. मगर इसमें खेलने वाले खिलाड़ी क्रिकेट की मूल परिभाषा से भटक जाते हैं और तमाम विवादों में खिलाड़ियों का नाम सामने आता रहता है. इसी कड़ी में नेपाल के पूर्व कप्तान संदीप लामिछाने के खेलने को लेकर स्कॉटलैंड के खिलाड़ियों ने बड़ी शांति से विरोध जताया है. आईसीसी की क्रिकेट विश्व कप लीग 2 में नेपाल और स्कॉटलैंड के बीच मैच खेला गया. इस मुकाबले में नेपाल ने तीन विकेट से जीत दर्ज की लेकिन इसके बाद जब दोनों टीमों के खिलाड़ी मैदान में हाथ मिलाने आए तो स्कॉटलैंड के किसी भी खिलाड़ी ने संदीप से हाथ नहीं मिलाया. जो इन दिनों जमानत पर नेपाल की टीम से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे हैं.

 

रेप के लगे थे आरोप 


संदीप पर पिछले साल एक महिला द्वारा रेप के आरप लगाए थे. जिस मामले में वह अभी पूरी तरह से निजात नहीं पा सके हैं और जमानत पर इन दिनों नेपाल टीम से क्रिकेट खेल रहे हैं. क्रिकेट के मैदान के बाहर संदीप की तमाम गलतियों को नजर अंदाज करते हुए भी नेपाल क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें खेलने का मौक़ा दिया. इस पर स्कॉटलैंड के खिलाड़ियों ने शान्ति के साथ विरोध जताया और किसी ने हाथ नहीं मिलाया है.

क्विक लिंक्स

free-games