SportsToday
exclusive : क्या अगला bcci अध्यक्ष बनना चाहेंगे सचिन तेंदुलकर? इस मजेदार जवाब से जीत लिया सबका दिल
SportsTak - Fri, 17 Mar 03:11 PM

भारतीय क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने टेस्ट और वनडे क्रिकेट के भविष्य सहित इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2023 में तमाम बातें कहीं. लेकिन जब उनसे इस दौरान भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) का अगला अध्यक्ष बनने पर सवाल किया गया तो उन्होंने बड़ी ही चतुराई से मास्टर स्ट्रोक खेलते हुए इसे टाल दिया. सचिन ने इसका जवाब देते हुए सौरव गांगुली और रोजर बिन्नी का नाम लिया और कहा कि वो दोनों कमाल के गेंदबाज भी थे.

 

सचिन ने क्या कहा ?


सचिन तेंदुलकर ने इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2023 में कहा, "मैं (बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली और रोजर बिन्नी की तरह) तेज गेंदबाजी नहीं करता, एक दौर में जब गांगुली ने अपनी मध्यम गति से विकेट निकालने शुरू किए थे. तब वह जोश में थे और कहने लगे थे कि मैं 140 किलोमीटर प्रतिघंटे तक की रफ्तार से गेंदबाजी करना चाहूंगा. हालांकि बाद में उनकी कमर में दिक्कत हो गई. जिससे वह आगे ऐसा नहीं कर सके. सचिन ने आगे हंसते हुए कहा कि मैं 140 की रफ्तार से फेंकता नहीं हूं. इसी लाइन के साथ सचिन ने बीसीसीआई अध्यक्ष बनने वाले सवाल को टाल दिया.

क्विक लिंक्स

free-games