साउथ अफ्रीका टी20 में आया नया नियम, टॉस के बाद कप्तान चुन सकेंगे प्लेइंग 11, ओवर थ्रो के नहीं मिलेंगे रन
साउथ अफ्रीका टी20 (SAT20) लीग या कह लें एसए20 ने हाल ही में अपने नए नियम का ऐलान किया है. इस लीग में आईपीएल और बाकी दुनिया के टी20 लीग्स से अलग नियम होंगे. ऐसे में सबसे बड़ा नियम यही है कि, फ्रेंचाइजी कप्तान टॉस के बाद अपनी प्लेइंग 11 का चुनाव कर पाएंगे. नए नियम के मुताबित कप्तानों को 13 खिलाड़ियों को नॉमिनेट करना होगा. और ये सबकुछ टॉस से पहले होगा. वहीं टॉस के बाद प्लेइंग 11 चुनाव होने के बाद जो खिलाड़ी बचेंगे वो सिर्फ मैदान पर फील्डिंग कर पाएंगे.