SportsToday

साउथ अफ्रीका टी20 में आया नया नियम, टॉस के बाद कप्तान चुन सकेंगे प्लेइंग 11, ओवर थ्रो के नहीं मिलेंगे रन

साउथ अफ्रीका टी20 में आया नया नियम, टॉस के बाद कप्तान चुन सकेंगे प्लेइंग 11, ओवर थ्रो के नहीं मिलेंगे रन
SportsTak - Tue, 10 Jan 11:39 AM

साउथ अफ्रीका टी20 (SAT20) लीग या कह लें एसए20 ने हाल ही में अपने नए नियम का ऐलान किया है. इस लीग में आईपीएल और बाकी दुनिया के टी20 लीग्स से अलग नियम होंगे. ऐसे में सबसे बड़ा नियम यही है कि, फ्रेंचाइजी कप्तान टॉस के बाद अपनी प्लेइंग 11 का चुनाव कर पाएंगे. नए नियम के मुताबित कप्तानों को 13 खिलाड़ियों को नॉमिनेट करना होगा. और ये सबकुछ टॉस से पहले होगा. वहीं टॉस के बाद प्लेइंग 11 चुनाव होने के बाद जो खिलाड़ी बचेंगे वो सिर्फ मैदान पर फील्डिंग कर पाएंगे.

 

साउथ अफ्रीका टी20 लीग की शुरुआत 10 जनवरी से होने जा रही ही. इस लीग में कुल 33 मुकाबले खेले जाएंगे. इसके अलावा फ्री हिट पर बल्लेबाज अगर बोल्ड होता है तो वो रन नहीं ले पाएगा. लेकिन आईसीसी के नियमों में बल्लेबाज ऐसा कर सकता है. वहीं इस लीग में ओवर थ्रो के रन नहीं मिलेंगे. साउथ अफ्रीका टी20 लीग में बोनस पॉइंट्स के भी नियम हैं. ये बोनस पॉइंट्स टीम को उस वक्त मिलेगा जब वो टीम विरोधी टीम के मुकाबले ज्यादा अच्छा प्रदर्शन करेंगी. ऐसे में जीतने वाली टीम को 4 अंक और बोनस अंक 1 होगा.

क्विक लिंक्स