RR vs GT: गुजरात ने घर में घुसकर राजस्थान के रॉयल्स को पटका, 37 गेंद रहते 9 विकेट से रौंदकर लिया पिछली हार का बदला
डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस ने एकतरफा अंदाज में खेलते हुए राजस्थान रॉयल्स को उसके घर में नौ विकेट से करारी शिकस्त दी.
RR vs GT: डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस ने एकतरफा अंदाज में खेलते हुए राजस्थान रॉयल्स को उसके घर में नौ विकेट से करारी शिकस्त दी. गुजरात के गेंदबाजों ने पहली बार के विजेता राजस्थान को 118 रन के मामूली स्कोर पर समेट दिया. राशिद खान ने तीन तो नूर अहमद ने दो विकेट लिए. इससे राजस्थान अपने घर में आईपीएल इतिहास के सबसे छोटे स्कोर पर निपट गई. फिर ऋद्धिमान साहा (41) और कप्तान हार्दिक पंड्या (39) की नाबाद तूफानी पारियों के बूते 14वें ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया. इस जीत से गुजरात ने टॉप पर अपनी पॉजीशन न केवल पुख्ता कर ली बल्कि लगातार दूसरे सीजन में प्लेऑफ में पहुंचने के लिए लगभग तैयारी पूरी कर ली. उसने 10 में से सातवां मैच जीता है. गुजरात ने इस नतीजे के साथ ही आईपीएल 2023 में अपने घर में राजस्थान से मिली हार का हिसाब भी चुकता किया. राजस्थान को पांचवीं हार मिली है. हैरानी की बात यह है कि उसने अपने पिछले पांच में से चार मैच गंवा दिए हैं. इससे टीम अब अंक तालिका के बीच में अटक गई है.