RR vs GT: राजस्थान ने गुजरात के सामने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी, टीम में आया फिरकी का उस्ताद, देखिए प्लेइंग इलेवन
<strong>RR vs GT</strong>: आईपीएल 2023 के 48वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस की टक्कर है.
RR vs GT: आईपीएल 2023 के 48वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस की टक्कर है. यह मैच जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेला जा रहा है. इसमें राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है. उन्होंने एक बदलाव किया है और जेसन होल्डर की जगह लेग स्पिनर एडम जैंपा को शामिल किया है. गुजरात ने कोई तब्दीली नहीं की है और वही टीम उतारी है जिसे दिल्ली कैपिटल्स के हाथों हार मिली थी. टॉस के वक्त सैमसन ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि पिच किस तरह का बर्ताव करेगी. ऐसे में पहले बैटिंग कर रन जुटाना बेहतर रहेगा. उन्होंने उम्मीद जताई कि रात में ज्यादा ओस भी नहीं होगी. हार्दिक ने कहा कि वह भी पहले बैटिंग करना ही पसंद करते.