RR vs CSK: राजस्थान ने जयपुर में सबसे बड़ा स्कोर बना चेन्नई को चटाई धूल, 77 रन ठोक जायसवाल बने हीरो, कुर्सी पर ही बैठे रह गए धोनी
जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में जब चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की सेना उतरी तब टीम को यही उम्मीद थी कि, पिछली हार का वो बदला ले लेंगे.
जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में जब चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की सेना उतरी तब टीम को यही उम्मीद थी कि, पिछली हार का वो बदला ले लेंगे. लेकिन ऐसा नहीं हो पाया और राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी कर जयपुर में सबसे बड़ा स्कोर बना दिया. यशस्वी जायसवाल और अंत में ध्रुव जुरेल की तेज पारी ने टीम के स्कोर को 5 विकेट के नुकसान पर 202 रन तक पहुंचा दिया. ऐसे में लक्ष्य का पीछा करने के दौरान चेन्नई की तरफ से ऋतुराज गायकवाड़ और शिवम दुबे की आतिशी पारी पर पानी फिर गया और ज्यादा रन होने के कारण राजस्थान ने इस मुकाबले पर 32 रन से कब्जा कर लिया. ऐसे में राजस्थान की टीम ने चेन्नई को इस सीजन में दूसरी बार मात दी है. पहले चेपॉक और अब अपने होम ग्राउंड पर. गायकवाड़ ने 29 गेंद पर 47 रन ठोके और दुबे ने 33 गेंद पर 52 रन बनाए. अपनी पारी में दुबे ने 2 चौके और 4 छक्के लगाए. लेकिन इसके बावजूद अंत में टीम 170 रन ही बना पाई. टीम ने 6 विकेट गंवाए.