SportsToday

RR vs CSK: राजस्थान ने जयपुर में सबसे बड़ा स्कोर बना चेन्नई को चटाई धूल, 77 रन ठोक जायसवाल बने हीरो, कुर्सी पर ही बैठे रह गए धोनी

जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में जब चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की सेना उतरी तब टीम को यही उम्मीद थी कि, पिछली हार का वो बदला ले लेंगे.

RR vs CSK: राजस्थान ने जयपुर में सबसे बड़ा स्कोर बना चेन्नई को चटाई धूल, 77 रन ठोक जायसवाल बने हीरो, कुर्सी पर ही बैठे रह गए धोनी
SportsTak - Thu, 27 Apr 11:21 PM

जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में जब चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की सेना उतरी तब टीम को यही उम्मीद थी कि, पिछली हार का वो बदला ले लेंगे. लेकिन ऐसा नहीं हो पाया और राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी कर जयपुर में सबसे बड़ा स्कोर बना दिया. यशस्वी जायसवाल और अंत में ध्रुव जुरेल की तेज पारी ने टीम के स्कोर को 5 विकेट के नुकसान पर 202 रन तक पहुंचा दिया. ऐसे में लक्ष्य का पीछा करने के दौरान चेन्नई की तरफ से ऋतुराज गायकवाड़ और शिवम दुबे की आतिशी पारी पर पानी फिर गया और ज्यादा रन होने के कारण राजस्थान ने इस मुकाबले पर 32 रन से कब्जा कर लिया. ऐसे में राजस्थान की टीम ने चेन्नई को इस सीजन में दूसरी बार मात दी है. पहले चेपॉक और अब अपने होम ग्राउंड पर. गायकवाड़ ने 29 गेंद पर 47 रन ठोके और दुबे ने 33 गेंद पर 52 रन बनाए. अपनी पारी में दुबे ने 2 चौके और 4 छक्के लगाए. लेकिन इसके बावजूद अंत में टीम 170 रन ही बना पाई. टीम ने 6 विकेट गंवाए.

 

राजस्थान रॉयल्स की तरफ से एडम जम्पा ने सबसे धांसू गेंदबाजी की और 3 ओवरों में 3 विकेट लिए जबकि आर अश्विन भी छाए रहे और इस गेंदबाज ने लगातार 2 गेंद पर 2 विकेट लेकर पूरा मैच ही पलट दिया. इस हार के साथ चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अब पॉइंट्स टेबल के पहले पायदान से हट चुकी है.