SportsToday

RR vs CSK: संजू सैमसन ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, टीम से बाहर हुआ सबसे धाकड़ गेंदबाज, जानें कैसी है दोनों टीमों की प्लेइंग 11

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम लगातार हार के बाद वापसी के लिए पूरी तरह तैयार है.

rr vs csk: संजू सैमसन ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, टीम से बाहर हुआ सबसे धाकड़ गेंदबाज, जानें कैसी है दोनों टीमों की प्लेइंग 11
SportsTak - Thu, 27 Apr 07:09 PM

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम लगातार हार के बाद वापसी के लिए पूरी तरह तैयार है. टीम को अपने घरेलू मैदान चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के साथ भिड़ना है. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला सवाई मान सिंह स्टेडियम पर खेला जा रहा है जहां संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. धोनी अपनी टीम को लगातार तीन मैचों में जीत दिला चुके हैं. चेन्नई की ओर से ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे और शिवम दुबे लगातार कमाल दिखा रहे हैं. दूसरी तरह चेन्नई और राजस्थान के बीच जब पहला मुकाबला खेला गया था तब राजस्थान ने जीत दर्ज कर थी. चेन्नई ने मैच पर कब्जा जमा लिया था लेकिन अंतिम ओवर में धोनी कमाल नहीं दिखा पाए थे. बता दें कि राजस्थान की फ्रेंचाइज का आईपीएल में ये 200वां मुकाबला है.