IPL से ठीक पहले RCB का बड़ा फैसला, इन दो दिग्गज खिलाड़ियों के जर्सी नंबर को किया हमेशा के लिए रिटायर
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की शुरुआत 31 मार्च से होने जा रही है. पहला मुकाबला साल 2022 की चैंपियन टीम गुजरात टाइटंस (GT) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमें बेहद मजबूत है लेकिन इस बीच एक बार फिर वो टीम सुर्खियों में है जिसने अब तक एक बार भी खिताब पर कब्जा नहीं किया है. हम यहां रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की बात कर रहे हैं. बैंगलोर की टीम हर साल नए जोश के साथ मैदान पर उतरती है लेकिन अंत में टीम खिताब जीतने से चूक जाती है. ऐसे में इन सबके बीच अब बैंगलोर की टीम ने बड़ा फैसला लिया है. टीम ने अपनी ही टीम के दो दिग्गज खिलाड़ियों की जर्सी को रिटायर करने का फैसला किया है.