SportsToday

केदार जाधव की आईपीएल 2023 में एंट्री, आरसीबी ने किया शामिल, इस इंग्लिश ऑलराउंडर की लेंगे जगह

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने केदार जाधव को आईपीएल 2023 के बाकी के मैचों के लिए अपनी टीम में शामिल किया है.

केदार जाधव की आईपीएल 2023 में एंट्री, आरसीबी ने किया शामिल, इस इंग्लिश ऑलराउंडर की लेंगे जगह
SportsTak - Mon, 01 May 05:08 PM

Kedar Jadhav IPL 2023: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने केदार जाधव को आईपीएल 2023 के बाकी के मैचों के लिए अपनी टीम में शामिल किया है. 38 साल के जाधव ने डेविड विली (David Willey) की जगह ली है. इंग्लैंड के ऑलराउंडर अब आईपीएल में आगे नहीं खेल पाएंगे. उन्होंने इस सीजन चार मैच आरसीबी के लिए खेले थे और तीन विकेट लिए थे. वे पैर के अंगूठे में फ्रेक्चर और एबडक्टर स्ट्रेन के चलते बाहर हुए हैं. वे आरसीबी के पिछले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले थे. इस मुकाबले में उन्होंने तीन ओवर फेंके थे और 31 रन लुटाए थे. उन्हें बैंगलोर ने एक करोड़ रुपये में लिया था.

 

आरसीबी में यह तीसरा रिप्लेसमेंट बदलाव है. इससे पहले रजत पाटीदार और रीस टॉप्ली के चोटिल होने के बाद विजयकुमार विशाक और वेन पार्नेल को टीम में लिया गया था. टीम अभी जॉश हेजलवुड के भी फिट होने का इंतजार कर रही है.