रोहित शर्मा पर कपिल देव का बड़ा बयान, 'वो मोटे हैं और कप्तान के लिए ये शर्म की बात है'
टीम इंडिया (Team India) बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) में धमाल मचा रही है. भारतीय टीम ने सीरीज में 2-0 की लीड ले ली है और सीरीज रिटेन कर ली है. चौथी बार ऐसा हुआ है जब टीम इंडिया ने सीरीज रिटेन कर ली है. और इसका पूरा क्रेडिट टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को जाता है. पूरी सीरीज में रोहित शर्मा धांसू फॉर्म में हैं. रोहित ने पहले ही टेस्ट में 100 रन ठोके थे. हालांकि उनकी फिटनेस को लेकर अब लगातार सवाल उठ रहे हैं. ऐसे में टीम इंडिया के लेजेंड्री कप्तान कपिल देव ने भी उनकी फिटनेस पर सवाल उठाए हैं.