SportsToday

रोहित शर्मा के बोल्ड होने के विवाद पर सामने आया पुख्ता सबूत, आईपीएल ने वीडियो पोस्ट कर दिया जवाब

Rohit Sharma Dismissal: आईपीएल के 1000वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा के बोल्ड होने के विवाद पर अब असली तस्वीर सामने आई है.

रोहित शर्मा के बोल्ड होने के विवाद पर सामने आया पुख्ता सबूत, आईपीएल ने वीडियो पोस्ट कर दिया जवाब
SportsTak - Mon, 01 May 06:43 PM

Rohit Sharma Dismissal: आईपीएल के 1000वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा के बोल्ड होने के विवाद पर अब असली तस्वीर सामने आई है. आईपीएल ने इस विकेट का वीडियो पोस्ट कर बताया कि रोहित का बोल्ड होना सही था और इसमें कोई बाहरी तत्व शामिल नहीं था. राजस्थान रॉयल्स के कप्तान और विकेटकीपर संजू सैमसन स्टंप्स से काफी दूर थे. स्टंप्स पर रखी बेल उनके ग्लव्स लगने से नहीं गिरी थी. आईपीएल की ओर से पोस्ट किए गए वीडियो में सभी एंगल से बोल्ड होने को दिखाया गया है. इसके जरिए सभी तरह की शंका और समाधान साफ हो गए.

 

रोहित शर्मा को राजस्थान के मीडियम पेसर संदीप शर्मा ने बोल्ड किया था. वे इस गेंदबाज की नकल बॉल को पढ़ नहीं पाए थे और बोल्ड हो गए थे. गेंद ऑफ स्टंप के ऊपरी हिस्से को छूकर सैमसन के दस्तानों में समा गई. इससे ऑफ स्टंप पर रखी बेल गिर गई और मुंबई के कप्तान को पवेलियन जाना पड़ा. उन्होंने पांच गेंद में तीन रन बनाए. उनके बोल्ड होने को सामने की तरफ से देखे जाने पर लग रहा था कि बेल सैमसन के ग्लव्स को छूने से गिरी थी. इसके बाद सोशल मीडिया पर काफी सवाल उठ रहे थे. कई लोग कह रहे थे कि अंपायर्स ने गलती की और रिप्ले को सही तरीके से नहीं देखा. मगर अब नया वीडियो सामने आने से सारे सवालों के जवाब मिल गए.