रोहित शर्मा के बोल्ड होने के विवाद पर सामने आया पुख्ता सबूत, आईपीएल ने वीडियो पोस्ट कर दिया जवाब
Rohit Sharma Dismissal: आईपीएल के 1000वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा के बोल्ड होने के विवाद पर अब असली तस्वीर सामने आई है.
Rohit Sharma Dismissal: आईपीएल के 1000वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा के बोल्ड होने के विवाद पर अब असली तस्वीर सामने आई है. आईपीएल ने इस विकेट का वीडियो पोस्ट कर बताया कि रोहित का बोल्ड होना सही था और इसमें कोई बाहरी तत्व शामिल नहीं था. राजस्थान रॉयल्स के कप्तान और विकेटकीपर संजू सैमसन स्टंप्स से काफी दूर थे. स्टंप्स पर रखी बेल उनके ग्लव्स लगने से नहीं गिरी थी. आईपीएल की ओर से पोस्ट किए गए वीडियो में सभी एंगल से बोल्ड होने को दिखाया गया है. इसके जरिए सभी तरह की शंका और समाधान साफ हो गए.