धोनी भी रोहित शर्मा से छूट गए पीछे, विराट- डिविलियर्स भी नहीं कर पाए बराबरी, IPL 2023 से पहले मुंबई इंडियंस का किया नाम रोशन
20 फरवरी इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के इतिहास और फैंस के लिए हमेशा से ही स्पेशल रहा है. साल 2008 की ये वही तारीख थी जिस दिन पहली बार एमएस धोनी (Ms Dhoni), शेन वॉर्नर समेत दुनिया के बेस्ट क्रिकेटरों की बोली लगी और सभी ने करोड़ों की कमाई की. 15 साल बाद एक इवेंट में अवॉर्ड सेरेमनी का आयोजन हुआ जिसमें रोहित शर्मा, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स और जसप्रीत बुमराह जैसे दिग्गज क्रिकेटर्स ने कई बड़े अवॉर्ड्स जीते. प्रीमियर लीग अवॉर्ड्स का आयोजन स्टार स्पोर्ट्स और ईएसपीएन क्रिकइंफो ने मिलकर किया था. ऐसे में रोहित शर्मा ने नया इतिहास बना दिया और मुंबई इंडियंस का नाम रोशन कर दिया. रोहित शर्मा ने धोनी, विराट, डिविलियर्स को पीछे छोड़ आईपीएल के सबसे सफल कप्तान का अवॉर्ड अपने नाम कर लिया. ऐसे में चलिए जानते हैं कि किन खिलाड़ियों ने इन अवॉर्ड्स में मचाई धूम.