IND vs NZ : 3 साल बाद लगाई सेंचुरी? इस सवाल पर आग बबूला हुए रोहित शर्मा, खरी-खोटी सुनकर बताई सच्चाई
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में वनडे टीम इंडिया (India vs New Zealand) इन दिनों शानदार फॉर्म में चल रही है. श्रीलंका को घर में तीन वनडे मैचों की सीरीज के सभी मैच हराने के बाद, अब रोहित की टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को भी तीन वनडे मैचों की सीरीज के सभी मैच में धूल चटाई. हालांकि न्यूजीलैंड के खिलाफ अंतिम वनडे मैच रोहित शर्मा के लिए भी यादगार रहा और उन्होंने 85 गेंदों में 9 चौके और 6 छक्कों से 101 रनों की दमदार शतकीय पारी खेली. इस तरह रोहित शर्मा ने करीब तीन साल बाद वनडे सेंचुरी लगाई. मगर इसके बारे में जब मैच में 90 रनों से जीत दर्ज करने के बाद रोहित शर्मा से प्रेस कांफ्रेंस में सवाल किया गया तो वह आग बबूला हो गए.