SportsToday

रॉबिन उथप्पा व पॉवेल की धाकड़ बैटिंग से दुबई में जीती दिल्ली की टीम, केकेआर फ्रेंचाइजी को दी मात

दुबई में अब इंटरनेशनल लीग टी20 (ILT20) टूर्नामेंट का आगाज हो चुका है.

रॉबिन उथप्पा व पॉवेल की धाकड़ बैटिंग से दुबई में जीती दिल्ली की टीम, केकेआर फ्रेंचाइजी को दी मात
SportsTak - Sat, 14 Jan 02:08 PM

दुबई में अब इंटरनेशनल लीग टी20 (ILT20) टूर्नामेंट का आगाज हो चुका है. जिसके पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स की फ्रेंचाइजी दुबई कैपिटल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स की फ्रेंचाइजी अबू धाबी नाइट राइडर्स को 73 रनों से बुरी तरह हराया. इसमें दुबई कैपिटल्स की तरफ से खेलते हुए भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा (43 रन) और वेस्टइंडीज के धाकड़ खिलाड़ी रोवमैन पॉवेल (48 रन) ने दमदार पारी खेली. जिसके चलते दिल्ली की फ्रेंचाइजी को जीत मिली.

 

उथप्पा और पॉवेल का धमाका 
गौरतलब है कि दुबई में खेले जाने वाले मैच में अबू धाबी नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. मगर दुबई कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने इसका फायदा उठाया और उन्होंने शुरू से ही शानदार शॉट्स लगाए. उथप्पा ने 33 गेंदों में तीन चौके और दो छक्कों से 43 रनों की पारी खेली. जबकि इसके बाद अंत में नंबर चार पर बल्लेबाजी करने वाले कप्तान रोवमैन पॉवेल ने 29 गेंदों में तीन चौके और तीन छक्कों से 48 रनों की दमदार पारी खेल डाली. जिसके चलते दुबई कैपिटल्स ने पहले खेलते हुए 6 विकेट पर 187 रन बनाए. वहीं अबू धाबी की तरफ से सबसे अधिक दो-दो विकेट रवि रामपॉल और अली खान ने लिए.

क्विक लिंक्स