रॉबिन उथप्पा व पॉवेल की धाकड़ बैटिंग से दुबई में जीती दिल्ली की टीम, केकेआर फ्रेंचाइजी को दी मात
दुबई में अब इंटरनेशनल लीग टी20 (ILT20) टूर्नामेंट का आगाज हो चुका है.
दुबई में अब इंटरनेशनल लीग टी20 (ILT20) टूर्नामेंट का आगाज हो चुका है. जिसके पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स की फ्रेंचाइजी दुबई कैपिटल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स की फ्रेंचाइजी अबू धाबी नाइट राइडर्स को 73 रनों से बुरी तरह हराया. इसमें दुबई कैपिटल्स की तरफ से खेलते हुए भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा (43 रन) और वेस्टइंडीज के धाकड़ खिलाड़ी रोवमैन पॉवेल (48 रन) ने दमदार पारी खेली. जिसके चलते दिल्ली की फ्रेंचाइजी को जीत मिली.