धोनी के साथी ने दुबई में मचाया बल्ले से तूफान, DC के लिए की चौके- छक्कों की बरसात, ये उपलब्धि हासिल करने वाले बने पहले खिलाड़ी
दुबई में इंटरनेशनल टी20 (ILT20) लीग खेला जा रहा है जिसमें भारत के कई खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. इसी लीग में टीम इंडिया के पूर्व ओपनर और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल चुके रॉबिन उथप्पा भी हैं. रॉबिन ने इस लीग में ऐसी धमाकेदार पारी खेली है कि अब उनकी चर्चा हर जगह हो रही है. दुबई कैपिटल्स की तरफ से खेल रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) ने पारी की शुरुआत की और 46 गेंद पर 79 रन ठोक डाले.