SportsToday

धोनी के साथी ने दुबई में मचाया बल्ले से तूफान, DC के लिए की चौके- छक्कों की बरसात, ये उपलब्धि हासिल करने वाले बने पहले खिलाड़ी

धोनी के साथी ने दुबई में मचाया बल्ले से तूफान, dc के लिए की चौके- छक्कों की बरसात, ये उपलब्धि हासिल करने वाले बने पहले खिलाड़ी
SportsTak - Tue, 17 Jan 10:54 AM

दुबई में इंटरनेशनल टी20 (ILT20) लीग खेला जा रहा है जिसमें भारत के कई खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. इसी लीग में टीम इंडिया के पूर्व ओपनर और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल चुके रॉबिन उथप्पा भी हैं. रॉबिन ने इस लीग में ऐसी धमाकेदार पारी खेली है कि अब उनकी चर्चा हर जगह हो रही है. दुबई कैपिटल्स की तरफ से खेल रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) ने पारी की शुरुआत की और 46 गेंद पर 79 रन ठोक डाले.

 

गल्फ जायंट्स की टीम ने यहां टॉस जीता था और कप्तान जेम्स विंस ने कैपिटल्स को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. उथप्पा यहां रूट के साथ मिलकर लगातार गैप्स निकालते गए और रन बटोरते गए. उथप्पा ने संचित शर्मा के दूसरे ओवर में ही एक चौका और छक्का मारकर अपना इरादा साफ कर दिया था. इसके बाद इस बल्लेबाज ने संचिक के 5वें ओवर में 21 रन ठोके. पावरप्ले तक दुबई कैपिटल्स की टीम बिना किसी नुकसान के 62 रन बना चुकी थी. ऐसे में उथप्पा इस दौरान 29 गेंद पर 57 रन बनाकर खेल रहे थे.

क्विक लिंक्स