SportsToday

Riyan Parag : 1,41,000 का 5 सालों से एक रन बना रहे हैं रियान पराग, IPL के सबसे खराब खिलाड़ी का लगा तमगा, फैंस ने जमकर लताड़ा

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के जारी 16वें सीजन का 48वां मैच राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस (RR vs GT) के बीच खेला गया.

riyan parag : 1,41,000 का 5 सालों से एक रन बना रहे हैं रियान पराग, ipl के सबसे खराब खिलाड़ी का लगा तमगा, फैंस ने जमकर लताड़ा
SportsTak - Sat, 06 May 09:33 AM

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के जारी 16वें सीजन का 48वां मैच राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस (RR vs GT) के बीच खेला गया. जिसमें राजस्थान की टीम को एकतरफा मैच में गुजरात के सामने 9 विकेट से हार झेलनी पड़ी. राजस्थान की अपने घरेलू जयपुर के मैदान में बल्लेबाजी फ्लॉप रही और उनकी टीम 118 रनों पर ही सिमट गई. इस दौरान राजस्थान जब खराब स्थिति में थी. उस समय रियान पराग को इम्पैक्ट प्लेयर के तौरपर टीम से जोड़ा गया. लेकिन एक बार फिर से वह नाकाम रहे और 6 गेंदों में चार रन बनाकर चलते बने. इसके बाद फैंस ने पराग को फिर से सोशल मीडिया पर ट्रोल किया और उन्हें आईपीएल इतिहास का सबसे खराब खिलाड़ी कहने लगे. जबकि पराग पिछले 5 सालों से आईपीएल में देखा जाए तो अभी तक एक लाख 41 हजार रुपये का एक रन बना रहे हैं.

 

4 सालों से खामोश है पराग का बल्ला 


दरअसल, रियान पराग की बात करें तो आईपीएल 2019 में उन्होंने इस लीग में कदम रखा और 32 के औसत से बल्लेबाजी करके नाम बनाया. मगर इसके बाद से लेकर अभी तक पराग सिर्फ एक बार ही 32 के आधे 16 के औसत से सिर्फ 2022 आईपीएल में रन बना सके थे. जबकि 5 सालों से उनका बल्ला खामोश पड़ा है और इस दौरान राजस्थान से मिलने वाली कुल रकम के आधार पर वह खुद को साबित नहीं कर सके हैं.