SportsToday
exclusive : ऋषभ पंत के एक्सीडेंट के बाद सुरेश रैना ने उठाया बड़ा कदम, कहा - 'मैंने कार चलाना छोड़ दिया'
SportsTak - Sat, 18 Mar 02:18 PM

नए साल 2023 के आगाज से कुछ दिन पहले टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर सामने आई थी. टीम इंडिया के जांबाज विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का भयानक अकार एक्सीडेंट हुआ. जिसमें उनकी जान बाल-बाल बच गई. इस एक्सीडेंट के बाद से अभी तक पंत इलाज जारी है वह इन दिनों मुंबई में रिकवरी कर रहे हैं. इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना ने पंत के कार एक्सीडेंट से बड़ा सबक लिया और खुद कार चलाना छोड़ दिया है.

 

पंत के एक्सीडेंट से मैंने कार चलाना छोड़ दिया 


दोहा में खेली जाने वाल लेजेंड्स लीग क्रिकेट में सुरेश रैना इन दिनों बल्ले से धमाल मचा रहे हैं. जहां से स्पोर्ट्स तक से बातचीत में रैना ने कहा, "मैं जब मुंबई में कमेंट्री करने गया था. तब मैं ऋषभ पंत से मिला भी था. वह काफी मजबूत नजर आ रहे हैं. जिस तरह से उन्होंने एक्सीडेंट के बारे में बताया. तबसे मैंने भी सोचा कि ड्राईवर रख लेते हैं. इसलिए मैंने भी कार चलाना छोड़ दिया है."

क्विक लिंक्स

free-games