Rishabh Pant Car Accident: 2000 किलोमीटर दूर से कप्तान रोहित शर्मा ने जाना पंत का हाल, डॉक्टर से खुद ली अपडेट
टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant, Accident) का भयानक एक्सीडेंट के बाद देहरादून के मैक्स अस्पताल में उपचार किया जा रहा है. ऐसे में शुक्रवार को जैसे ही पंत का एक्सीडेंट हुआ उसके बाद से सोशल मीडिया से लेकर हर जगह तमाम दिग्गज खिलाड़ी पंत की सलामती की दुआ करते नजर आए. इसी बीच टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने भी अब पंत का हालचाल जाना है. रोहित इन दिनों भारत से करीब 2000 किलोमीटर दूर मालदीव में छुट्टियां मना रहे हैं. जहां से उन्होंने पंत के डॉक्टर्स से बात करके पूरी अपडेट ली है.