SportsToday

रवि शास्त्री इंग्लैंड में विराट कोहली को दोबारा बनाना चाहते थे भारत का टेस्ट कप्तान, बोले- मैं बोर्ड से सिफारिश करता

भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री का मानना है कि साल 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ इकलौते टेस्ट में विराट कोहली को कप्तानी नहीं दिए जाने पर उन्हें हैरानी हुई.

रवि शास्त्री इंग्लैंड में विराट कोहली को दोबारा बनाना चाहते थे भारत का टेस्ट कप्तान, बोले- मैं बोर्ड से सिफारिश करता
SportsTak - Fri, 28 Apr 08:44 PM

भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री का मानना है कि साल 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ इकलौते टेस्ट में विराट कोहली को कप्तानी नहीं दिए जाने पर उन्हें हैरानी हुई. यह टेस्ट 2021 की पांच टेस्ट की सीरीज का हिस्सा था जो कोरोना के चलते सालभर देरी से खेला गया था. इस टेस्ट में रोहित शर्मा कोरोना वायरस के चलते नहीं खेल पाए थे. तब जसप्रीत बुमराह को कप्तानी दी गई थी. इस टेस्ट के आने तक विराट कोहली ने भारत की कप्तानी छोड़ दी थी. उन्होंने 2021-22 के साउथ अफ्रीका दौरे के बाद कप्तानी को अलविदा कह दिया था. रवि शास्त्री का कहना है कि अगर वे होते तो उस टेस्ट के लिए कोहली को ही कप्तान बनने को कहते.

 

ईएसपीएनक्रिकइंफो के साथ बातचीत में शास्त्री ने कहा, 'मुझे लगा कि वह (कोहली) कप्तानी करेगा. एक बार जब रोहित चोटिल (कोविड-10 संक्रमण) हो गया तब मैंने सोचा कि उससे कहा जाएगा. यदि मैं वहां होता तो मैं ऐसा करता. मुझे भरोसा है कि राहुल (द्रविड़) ने भी ऐसा ही किया होगा. मुझे नहीं पता मैंने उनसे बात नहीं की लेकिन मैं बोर्ड से सिफारिश करता कि उसे कप्तानी देना सही रहेगा क्योंकि सीरीज में टीम को 2-1 से आगे करते समय वही मुखिया था. और वह शायद खिलाड़ियों से बेस्ट प्रदर्शन करा लेता.'

क्विक लिंक्स