SportsToday

क्या जॉस बटलर और सैम करन आईपीएल टीमों के लिए इंग्लैंड से खेलना छोड़ देंगे? इंग्लिश दिग्गज ने दी बड़ी जानकारी

पिछले दिनों ब्रिटिश अखबार दी टाइम्स ने लिखा था कि इंग्लैंड के कुछ खिलाड़ियों को इंटरनेशनल क्रिकेट छोड़कर आईपीएल फ्रेंचाइज की तरफ से सालभर खेलने के लिए ऑफर दिया गया था.

क्या जॉस बटलर और सैम करन आईपीएल टीमों के लिए इंग्लैंड से खेलना छोड़ देंगे? इंग्लिश दिग्गज ने दी बड़ी जानकारी
SportsTak - Sun, 30 Apr 07:32 AM

पिछले दिनों ब्रिटिश अखबार दी टाइम्स ने लिखा था कि इंग्लैंड के कुछ खिलाड़ियों को इंटरनेशनल क्रिकेट छोड़कर आईपीएल फ्रेंचाइज की तरफ से सालभर खेलने के लिए ऑफर दिया गया था. इस मामले में अब पूर्व क्रिकेटर रवि बोपारा (Ravi Bopara) का कहना है जॉस बटलर (Jos Buttler) और सैम करन ऐसे खिलाड़ी हो सकते हैं जिनके सामने यह प्रस्ताव रखा गया हो. उन्होंने बताया कि आने वाले समय में कई खिलाड़ी इस तरह के ऑफर को मंजूर कर सकते हैं क्योंकि आईपीएल टीमें अब पूरी दुनिया की टी20 लीग में दखल रखती हैं. दी टाइम्स की रिपोर्ट में कहा गया था कि इंग्लैंड के छह खिलाड़ियों के सामने देश के बजाए टी20 लीग्स में खेलने का प्रस्ताव रखा गया था.

 

बीबीसी टेस्ट मैच स्पेशल पॉडकास्ट पर बोपारा ने बताया, 'यह होने जा रहा है. काउंटी सर्किट और क्रिकेट में बाकी जगह इस तरह की चर्चा है. ऐसा होना तय था. विशेष रूप से तब जब आईपीएल टीमों ने पूरी दुनिया में टीमें खरीदना शुरू किया है. उनके पास साउथ अफ्रीका, अमेरिका की मेजर लीग, सीपीएल में टीमें हैं. यह शुरुआत थी. मैं इस घटना से हैरान नहीं हूं. मुझे भरोसा है कि जॉस बटलर और सैम करन इस चर्चा का हिस्सा रहे होंगे. ये दोनों निश्चित तौर पर चर्चा में शामिल रहे होंगे.'