SportsToday

Rashid Khan Century : केकेआर के खिलाफ टीम में जगह बनाते ही राशिद ने जड़ा खास शतक, ऐसा करने वाले बने पहले अफगानी

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के जारी 16वें सीजन में गुजरात टाइटंस का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR vs GT) से है.

rashid khan century : केकेआर के खिलाफ टीम में जगह बनाते ही राशिद ने जड़ा खास शतक, ऐसा करने वाले बने पहले अफगानी
SportsTak - Sat, 29 Apr 04:03 PM

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के जारी 16वें सीजन में गुजरात टाइटंस का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR vs GT) से है. आईपीएल 2023 के 39वें मैच में जैसे ही हार्दिक पंड्या ने अपनी प्लेइंग इलेवन में राशिद खान को शामिल किया. उन्होंने आईपीएल के जारी सीजन में मैच के लिए मैदान में उतरने से पहले ही शतक पूरा कर डाला. जबकि केकेआर के कप्तान नितीश राणा और आंद्रे रसेल के लिए भी ये मैच काफी ख़ास है.

 

राशिद का 100वां मैच 


कोलकाता के ईडन गार्डेन्स के मैदान में गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इस मैच के लिए राशिद खान को जैसे ही टीम में जगह मिली. वह आईपीएल में 100 मैच पूरे करने वाले पहले अफगानी खिलाड़ी बन गए हैं. उनके अलावा केकेआर के कप्तान नितीश राणा का भी आईपीएल में ये 100वां मैच हैं. जबकि उनके विस्फोटक बल्लेबाज आंद्रे रसेल अपना 150वां आईपीएल मैच खेलने के लिए मैदान में उतरेंगे.