रणजी ट्रॉफी फाइनल: चिराग-अर्पित ने बंगाल को बैकुफट पर ढकेल हासिल की 143 रन की लीड, सिर्फ 5 विकेट ही ले पाई तिवारी की सेना
रणजी ट्रॉफी फाइनल (Ranji Trophy Final) के दूसरे दिन सौराष्ट्र (Saurashtra) की टीम ने खुद को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है. बंगाल के कप्तान मनोज तिवारी (Manoj Tiwary) ने पहला दिन खत्म होने के बाद कहा था कि उनके गेंदबाज सौराष्ट्र को अगले 60 रन के भीतर समेट देंगे लेकिन ऐसा नहीं हो पाया और दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक सौराष्ट्र की टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 317 रन बना लिए हैं और बंगाल पर 143 रन की लीड चढ़ा दी है. सौराष्ट्र की टीम का स्कोर एक समय 4 विकेट के नुकसान पर 109 रन था और इस दौरान बंगाल की टीम पूरी तरह मैच में थी.