IND vs NZ : भारत ने सीरीज पर जमाया कब्ज़ा तो 'निंजा' अवतार में नजर आए द्रविड़, वायरल हुआ Video
भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच इन दिनों तीन मैचों की वनडे सीरीज जारी है. जिसके पहले मैच में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने 12 रनों से जीत दर्ज की थी. इसके बाद दूसरे मैच में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को एकतरफा अंदाज में आठ विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमा डाला. ऐसे में पहले श्रीलंका के खिलाफ घर पर उसका क्लीन स्वीप और फिर उसके बाद न्यूजीलैंड को भी सीरीज में हराने के बाद टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ निंजा अवतार में नजर आए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.