बड़ी खबर : कोलकाता में बिगड़ गई थी कोच राहुल द्रविड़ की तबीयत, अब सामने आई बड़ी अपडेट
भारत और श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज जारी है. इसके दूसरे मैच में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने जहां श्रीलंका को चार विकेट से मात देकर सीरीज पर कब्जा जमाया. वहीं मैच के दौरान टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी. जिसके चलते बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन (कैब) ने तुरंत डॉक्टर भेजा और राहुल द्रविड़ को आराम दिया जा सका. इसके बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि द्रविड़ अब भारत और श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के अंतिम मैच में शायद नहीं नजर आएंगे. इस पर स्पोर्ट्स तक को जानकारी मिली है कि द्रविड़ टीम इंडिया के साथ तीसरे वनडे में बने रहेंगे और वह अब ठीक हैं.