Exclusive: पिच विवाद पर सचिन तेंदुलकर ने कह डाली बड़ी बात, मजेदार होना चाहिए टेस्ट क्रिकेट, तीन- चार...
भारत और ऑस्ट्रेलिया (India and Aus) के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खत्म हो चुकी है जिसपर भारत ने 2-1 से कब्जा कर लिया. दोनों टीमों के बीच पहला, दूसरा और तीसरा टेस्ट तीन दिन के भीतर ही खत्म हो गया था. ऐसे में भारतीय पिचों को लेकर काफी विवाद भी हुआ था और कई क्रिकेट एक्सपर्ट और पूर्व क्रिकेटर्स ने कहा था कि इन पिचों पर टेस्ट क्रिकेट खत्म हो जाएगी. ऐसे में अब सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने इस विवाद पर अपनी बात रखी है. इंडिया टुडे कॉन्क्लेव के सेशन Sachinism and the idea of india में सचिन ने इस मुद्दे पर बात की.