पंजाब किंग्स के फैंस के लिए आईपीएल 2024 के आगाज से पहले बड़ी खबर है. 22 मार्च से शुरू हो रहे टूर्नामेंट में शिखर धवन की कप्तानी वाली टीम का घर एक नया-नवेला स्टेडियम होगा. पंजाब किंग्स का होम ग्राउंड अब मुलानपुर में बना महाराजा यादविंदर सिंह स्टेडियम होगा. प्रीति जिंटा-नेस वाडिया के मालिकाना हक वाली फ्रेंचाइज ने 26 फरवरी को यह जानकारी दी. मुलानपुर स्टेडियम कुछ समय पहले तैयार हुआ है. आधुनिक सुविधाओं और टॉप इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ इसकी दर्शक क्षमता 33 हजार की है. पिछले दो साल से यहां पर घरेलू क्रिकेट खेला जा रहा है. पंजाब का होम ग्राउंड अभी तक आईएस बिंद्रा स्टेडियम था. 2008 में आईपीएळ के आगाज से यह फ्रेंचाइज का घरेलू मैदान था. यहां की कैपेसिटी 27 हजार थी.
पंजाब किंग्स मुलानपुर स्टेडियम में अपना पहला मुकाबला 23 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलेगी. यहां पर आधुनिक हेरिंगबोन ड्रेनेज सिस्टम लगाया गया है जिसमें बारिश रुकने पर 25-30 मिनट के अंदर पानी को पूरी तरह से सुखाया जा सकता है. यहां पर पारंपरिक मिट्टी के बजाए मैदान को बालू से तैयार किया गया इससे स्थिरता मिलती है. इस मैदान में दो ड्रेसिंग रूम है जहां खिलाड़ियों के लिए स्टीम, सॉना और आइस बाथ की सुविधा है. साथ में जिम भी तैयार किया जा रहा है.
पंजाब किंग्स को है आईपीएल खिताब की तलाश
पंजाब किंग्स IPL 2024 स्क्वॉड
शिखर धवन (कप्तान), हरप्रीत भाटिया, अथर्व ताइडे, प्रभसिमरन सिंह, जॉनी बेयरस्टो, जितेश शर्मा, लियम लिविंगस्टन, सिकंदर रजा, सैम करन, शिवम सिंह, ऋषि धवन, राहुल चाहर, हरप्रीत बराड़, अर्शदीप सिंह, कगिसो रबाडा, नाथन एलिस, विद्वथ कवरप्पा, हर्षल पटेल, क्रिस वॉक्स, आशुतोष शर्मा, विश्वनाथ प्रताप सिंह, शशांक सिंह, तनय त्यागराजन, प्रिंस चौधरी, राइली रूसो.
ये भी पढ़ें
इशान किशन, श्रेयस अय्यर का टेस्ट करियर खत्म हो गया? रोहित शर्मा बोले- उनको खिलाने का कोई मतलब नहीं