SportsToday

PBKS vs LSG : 257 रनों के टारगेट में पंजाब को कैसे मिली हार, कोच वसीम जाफर ने कहा - 'हर दांव फेल हो गया'

लखनऊ सुपर जायंट्स ने पंजाब किंग्स के खिलाफ पहले खेलते हुए 257 रनों का विशाल स्कोर बनाया. इसके जवाब में पंजाब की टीम 201 रन ही बना सकी और उसे 56 रनों से हार का सामना करना पड़ा.

pbks vs lsg : 257 रनों के टारगेट में पंजाब को कैसे मिली हार, कोच वसीम जाफर ने कहा - 'हर दांव फेल हो गया'
SportsTak - Sat, 29 Apr 01:37 PM

आईपीएल (IPL 2023) के जारी 16वें सीजन के 38वें मैच में केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स ने पंजाब किंग्स के खिलाफ पहले खेलते हुए 257 रनों का विशाल स्कोर बनाया. इसके जवाब में पंजाब की टीम 201 रन ही बना सकी और उसे 56 रनों से हार का सामना करना पड़ा. जिसके बाद पंजाब के बल्लेबाजी कोच वसीम जाफर ने माना कि यह ऐसा दिन था. जब हमारा हर दांव फेल हो गया.

 

गेंदबाज करेंगे दमदार वापसी 


पंजाब की हार के बाद वसीम जाफर ने कहा, "कभी-कभी ऐसा बुरा दिन भी आता है. जब आपका हर एक दांव फेल हो जाता है और कुछ भी काम नहीं करता है. लेकिन हमारे गेंदबाज आईपीएल में दमदार वापसी करेंगे."