IPL 2023 से पहले पंजाब किंग्स के बल्लेबाज का धूमधड़ाका, 55 गेंद में ठोके 161 रन, बरसाए 9 चौके और 17 छक्के
पंजाब के युवा बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह (Prabhsimran Singh) ने डीवाई पाटिल टी20 कप (DY Patil T20 Cup) में बल्लेबाजी से धूम मचा दी. उन्होंने 55 गेंद में नौ चौकों और 17 छक्कों की मदद से 161 रन की विस्फोटक पारी खेली. प्रभसिमरन सिंह की इस पारी के चलते उनकी टीम कैग ने 20 ओवर के मुकाबले में छह विकेट पर 267 रन का तगड़ा स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में विरोधी टीम इनकम टैक्स नौ विकेट पर 152 रन ही बना सकी. कैग ने 115 रन से मैच जीता. यह मुकाबला नवी मुंबई में खेला गया.